Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु BJP प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत मदुरै सांसद के खिलाफ किया था विवादित ट्वीट


तमिलनाडु, तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, एसजी सूर्या को 16 जून की रात चेन्नई में मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन पर उनके हालिया ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

भाजपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बीजेपी प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी को बेहद निंदनीय करार दिया है।

अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उनकी एकमात्र गलती कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के घृणित दोहरे मानकों को उजागर करना था। ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोकेंगी और हम असहज सच्चाई के वाहक बने रहेंगे।’

चुप कराने की कोशिश

भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट पर लिखा कि, ‘DMK विचारों के साथ आलोचना का मुकाबला करने में असमर्थ, असंतुष्टों को गिरफ्तार करती है और उनकी आवाज को चुप कराने की कोशिश करती है। तमिलनाडु में सरकार की गतिविधियों की आलोचना करने वाले को गिरफ्तार करने की एक अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति है।’

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को टैग करते हुए अन्नामलाई ने आगे लिखा कि ‘सरकार को याद रखना चाहिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में खुद को पेश कर सभी असहमत आवाजों को दबाने की कोशिश लंबे समय तक नहीं चलेगी। बिना आलोचना झेले भाजपा कार्यकर्ताओं को लगातार इस तरह गिरफ्तार करना निरंकुश प्रवृत्ति है।हमारी आवाज हमेशा लोगों के लिए निर्भीकता से गूंजती रहेगी।’

क्या था ट्वीट?

मदुरै में मल के पानी में काम करने के दौरान पेंनाडम परिषद के एक सफाई कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गई थी। इसी घटना का जिक्र करते हुए सूर्या ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पार्षद विश्वनाथन पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मृतक सफाई कर्मचारी को हाथ से मैला ढोने के लिए मजबूर किया गया, यह जानते हुए भी कि यह कानून द्वारा निषिद्ध है।

इसी ट्वीट में सूर्या ने मदुरै के सांसद वेंकटेशन की चुप्पी पर हमला बोला और कहा कि आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति से उस नाले से भी बदतर बदबू आ रही है, एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त!

‘एमके स्टालिन प्रतिशोध की राजनीति जानते हैं’

भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी पर एआईएडीएमके आईटी विंग के जोनल सचिव और प्रवक्ता कोवई सत्यन ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ‘वे विरोध की आवाजों को, आम आदमी की आवाजों को दबाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि DMK पुलिस बल का उपयोग प्रतिशोध के रूप में और कई लोगों की आवाज को दबाने के लिए कर रही है। एमके स्टालिन प्रतिशोध की राजनीति जानते हैं, लेकिन वे शासन नहीं जानते। हम शुरू से यही कह रहे हैं कि वह इस भूमिका के लिए सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री हैं और उनकी प्राथमिकता विज्ञापन और अभिनय है, न कि शासन।’