जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राज्यभर में जगह जगह करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव सूरजभान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से ‘गोली के बदले गोली’ की मांग की है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सूरजभान सिंह ने कहा, “यह राजपूतों पर नहीं बल्कि पूरे देश पर हमला किया गया है। मेरी एक ही मांग है कि आरोपियों को तलवार के बदले तलवार और गोली के बदले गोली से जवाब दिया जाए, राजस्थान की पूरी कानून व्यवस्था महज दर्शक बन कर रह गई है।”
‘भाजपा सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत’
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बुधवार को राजस्थान में राज्यव्यापी हड़ताल की है और नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि नई सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है। राज्य के कई इलाकों में वाहनों को रोका गया क्योंकि आंदोलनकारियों ने विरोध स्वरूप टायरों में आग लगा दी।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी आने वाली भाजपा सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेने या राजपूत समुदाय के गुस्से का सामना करने की चेतावनी मिली है।
‘खून बहाकर सरकार बनाने वाले सरकार में बैठने के लायक नहीं’
सूरजभान सिंह ने कहा, “राजपूतों का खून बहा है, महाराणा प्रताप का खून बहा है। अगर आप (बीजेपी) खून बहाकर सरकार बनाते हैं, तो आप सरकार में बैठने के लायक नहीं हैं।”
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं। वहीं, निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा की है।
गहलोत ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया, “श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बहुत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”