- दिल्ली जेल प्रशासन ने सागर धनखड़ हत्या मामले में तिहाड़ जेल में बंद 2 बार के ओलिम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिम्पिक खेल से पहले वीरवार को अपने वार्ड के सांझा क्षेत्र में टैलीविजन देखने की अनुमति दे दी।
2 जुलाई को सुशील ने पहलवानी के मैचों तथा जेल के बाहर की अन्य गतिविधियों से अपने आपको को रू-ब-रू रखने के लिए अपने वकील के मार्फत जेल प्रशासन से उसे टैलीविजन उपलब्ध कराने की अपील की थी।
महानिदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने कहा, ” हमने सुशील कुमार को अन्य लोगों के साथ अपने वार्ड के साझा क्षेत्र में टेलीविजन देखने की अनुमति दे दी है क्योंकि कल से ओलंपिक शुरू होने वाला है।” उन्होंने कहा, ”उसने पहलवानी के मैचों तथा जेल के बाहर की अन्य गतिविधियों से अपने आपको को रूबरू रखने के लिए अपने वकील के मार्फत अनुरोध किया था।”





