Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

तिहाड़ में भी सुकेश पर नहीं लग पा रही रोक,


नई दिल्ली, । ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल संख्या तीन में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर जेल प्रशासन की निगरानी बेअसर साबित हो रही है। जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर मिलीभगत के आरोप लगने के बाद सख्ती हुई तो अब वह जेल अस्पताल के कर्मचारियों को निशाना बनाने लगा है। एक अस्पताल कर्मचारी के माध्यम से वह कुछ दस्तावेज जेल के बाहर भेज रहा था। पकड़ में आने के बाद आरोपित अस्पतालकर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ताजा मामले में उसने जेल अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत एक कर्मचारी को कुछ दस्तावेज सौंपे। दस्तावेज लेकर जब आरोपित जेल परिसर से बाहर निकल रहा था, तब सुरक्षाकर्मियों ने इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि यह व्यक्ति सुकेश व जेल के बाहर मौजूद उसके किसी जानकार के बीच संवाद का आदान प्रदान करता है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपित की नौकरी से निकाल दिया गया है। मामले की जांच जेल प्रशासन व पुलिस दोनों कर रही है।