Latest News पटना बिहार

तेजस्‍वी यादव की रचेल को नीतीश में नजर आए थे ‘कटप्‍पा’,


पटना, : लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हन रचेल भले बिहार से बाहर की हों, लेकिन उनकी रुचि में बिहार काफी पहले से रही है। तेजस्‍वी की तरह ही रचेल को भी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नीतियां पसंद नहीं हैं। इंटरनेट मीडिया में रचेल के एक ट्व‍िटर अकाउंट की चर्चा है, जिसे खंगालने पर यह बात साफ हो जाती है। तेजस्‍वी की दुल्‍हन के नाम पर बना यह ट्व‍िटर अकाउंट जुलाई 2014 का है, जो करीब एक साल से निष्क्रिय पड़ा है। आइडी से आखिरी ट्वीट नवंबर 2020 को किया गया था। खास बात यह है कि यह तेजस्‍वी यादव की फालोइंग में शामिल हैं। इसके अलावा भी लालू परिवार और राजद से जुड़े कई लोग उनसे ट्विटर पर एकतरफा या दोतरफा जुड़े हुए हैं। हालांकि, इस अकाउंट की पुष्टि होना शेष है। ऐसे में हम भी इसकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं कर रहे, हम केवल यह बता रहे हैं कि तेजस्‍वी की दुल्‍हन के नाम से बने और लालू परिवार के सदस्‍यों से जुड़े रहे इस अकाउंट में क्‍या-क्‍या खास बातें हैं।

संजय यादव को भी करती हैं फालो

एक खास बात तो यह है कि इस ट्विटर अकांउट में तेजस्‍वी की दुल्‍हन तेज प्रताप यादव के निशाने पर रहने वाले संजय यादव को भी फालो करती हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के ही रहने वाले संजय यादव को तेजस्‍वी यादव का राजनीतिक सलाहकार माना जाता है। तेज प्रताप यादव कहते रहे हैं कि संजय यादव ही तेजस्‍वी को गलत रास्‍ते पर ले जा रहे हैं। रचेल की इस प्रोफाइल से केवल 61 लोगों को ही फालो किया जाता है। इनमें तेजस्‍वी यादव, राबड़ी देवी, शरद यादव, तेज प्रताप यादव, रविश कुमार, दिलीप मंडल, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मीसा भारती और लालू यादव भी शामिल हैं। देखने पर पता चलता है कि वे ज्‍यादातर राजनीतिक शख्‍सि‍यतों और मीडिया हाउसेस को ही फालो करती हैं। इससे इतर जिन नामों को वे फालो करती हैं, उनमें ओप्रा विन्‍फ्रे, किमी स्मित, जार्ज आरआर मार्टिन जैसे नाम शामिल हैं। रचेल की इस प्रोफाइल को कुल 2352 लोग फालो करते हैं। इनमें संजय यादव, तेजस्‍वी यादव जैसे चेहरे भी शामिल हैं।