समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसे आगे करेंगे फिलहाल यह तय नहीं है लेकिन जिन तीन नामों को लेकिन पिछले कई दिनों से चर्चा है उनमें से तेज प्रताप यादव का नाम फिलहाल सबसे आगे चल रहा है। पिता की इस सीट पर प्रत्याशी तय करना अखिलेश के लिए आसान नहीं है। सूबे की राजनीति में बीजेपी की कड़ी घेराबंदी का सामना कर रहे अखिलेश यहां बहुत सोचकर दांव लगाएंगे। माना जा रहा है कि तेज प्रताप को मैदान में उतारकर अखिलेश एक साथ सियासत और परिवार दोनों के समीकरण दुरुस्त कर सकते हैं। मैनपुरी सीट पर जिन दो अन्य नेताओं को लेकर चर्चा है उनमें अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि परिवार में एकता बनाए रखने के लिए अंदर ही अंदर शिवपाल को मनाने की कोशिशें भी चल रही हैं। इसका असर शिवपाल की बातों में भी दिख रहा है जो लगातार परिवार में एका की बात करते हुए इसे जरूरी बता रहे हैं। पार्टी में एक धड़ा मैनपुरी सीट पर मुलायम की विरासत डिंपल यादव को सौंपे जाने के पक्ष में है लेकिन इस सीट पर तेज प्रताप की दावेदारी को फिलहाल सबसे मजबूत माना जा रहा है। बताया जा रहा है सपा और अखिलेश यादव, तेज प्रताप को मैनपुरी से उतारने का लगभग मन बना चुके हैं। ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री हासिल करने वाले तेज प्रताप वर्ष 2014 में मैनपुरी से सांसद चुने गए थे। हालांकि शिवपाल यादव ने भी अभी तक अपनी दावेदारी छोड़ी नहीं है। मैनपुरी से खुद प्रसपा के टिकट पर मैदान में उतरने की सम्भावना से उन्होंने इनकार नहीं किया है। समाजवादी पार्टी और यादव परिवार चाहता है कि कम से कम मैनपुरी में ऐसा कुछ न होने पाए। सूत्रों का कहना है कि परिवार की एकता के लिए शिवपाल, तेज प्रताप का समर्थन करने इसकी पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं। इसके बदले में शिवपाल को 2024 में होने वाले लोकसभा आम चुनाव में वह जहां से चाहें चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि तेज प्रताप के हक में शिवपाल अपनी दावेदारी छोड़ भी सकते हैं। दरअसल, परिवार में तेज प्रताप और शिवपाल के रिश्ते बेहतर बताए जाते हैं। वह एक बार मैनपुरी से सांसद रह भी चुके हैं। बताया जा रहा है बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट पर तेज प्रताप की उम्मीदवारी का शिवपाल भी समर्थन कर सकते हैं।
Related Articles
BJP खंडित कर रही है बनारस की पहचान, मोदी सरकार पर बरसे अजय राय
Post Views: 370 वाराणसी: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी की वैश्विक पहचान यहां की पौराणिकता, प्राचीनता व आध्यात्मिकता से है। बनारस की इस वैश्विक पहचान को भाजपा खंडित करने का प्रयास कर रही है। विकास के नाम पर कभी क्योटो और बंदरगाह तो अब गंगा तट पर टेंट सिटी व […]
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी व छत्तीसगढ़ पुलिस के टकराव पर जताई चिंंता
Post Views: 348 लखनऊ, । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हुए टकराव को लेकर चिंंता जाहिर की है। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज होना जरूरी है। जब कानून का राज […]
UP: 24 फरवरी को अरविंद केजरीवाल वाराणसी में करेंगे पदयात्रा और जनसभा
Post Views: 672 वाराणसी, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के साथ बनारस में नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का मूवमेंट प्लान घोषित कर दिया है। इसमें पार्टी प्रमुख और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 फरवरी को वाराणसी आएंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष […]