नई दिल्ली, । Petrol-Diesel के रेट फिर चढ़ सकते हैं। क्योंकि तेल कंपनियों को इसकी कीमत न बढ़ा पाने से काफी नुकसान हो रहा है। यह आशंका घरेलू रेटिंग एजेंसी ICRA ने जताई है। उसका कहना है कि बीते साल दिसंबर में राज्यों के चुनावों की घोषणा के बाद से वैश्विक स्तर पर जो नई-नई चुनौती पैदा हो रही है, उसका सीधा असर क्रूड ऑयल पर पड़ रहा है। इसके उल्ट तेल कंपनियां दाम बढ़ा नहीं पा रहीं। एजेंसी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें 8 रुपये प्रति लीटर तक कम हैं।
हालांकि MS (मोटर स्पिरिट) और HSD (हाई स्पीड डीजल) के RSP (खुदरा बिक्री मूल्य) कितना कम है, इसका सही अनुमान लगा पाना मुश्किल है। हम उम्मीद करते हैं यह 6-8 रुपये / लीटर की सीमा में होना चाहिए। मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने रिपोर्ट में कहा कि बीते साल सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के रेट 100 रुपये से नीचे आ गए। लेकिन अब रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने से कच्चा तेल 100 डॉलर पर चला गया है। इससे आने वाले दिनों में भारत में तेल के दाम पर असर पड़ेगा।