वाराणसी

त्योहारों पर मिलेगी सुगम पार्किंग सुविधा, पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के दिये सख्त निर्देश


24 घंटे खुली रहेंगी बेनियाबाग और मैदागिन की अंडरग्राउंड पार्किंग, भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने कसी कमर
वाराणसी। आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ एवं श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए गोदौलिया, बेनियाबाग और मैदागिन में बनी स्मार्ट सिटी की पार्किंग 24 घंटे खुली रहेंगी।
पुलिस उपायुक्त, जोन काशी ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क किनारे दुकानें या ठेले लगाकर यातायात बाधित करने वालों को चेतावनी देकर हटाया जा रहा है। साथ ही, दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। शहर में फैंटम गश्त और नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है ताकि भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
सहायक पुलिस आयुक्त, दशाश्वमेध जोन को निर्देश दिए गए हैं कि पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहकर अतिक्रमण हटाने और आवागमन को सुचारू बनाए रखने की प्रभावी कार्रवाई करें। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आमजन से अपील की है कि पार्किंग व्यवस्था का पालन करें और सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े न करें, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो।