अलीगढ. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने एसडीएम अतरौली पंकज कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सिंह के साथ विकासखंड अतरौली, गंगीरी और बिजौली का निरीक्षण किया.
उन्होंने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, मतदान टोलियां रवानगी स्थल बनाए विद्यालय और ब्लॉक पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने आरओ, एआरओ एवं बीडीओ के साथ बैठक की. इसमें उन्हें आरो हैंडबुक पढ़ने के निर्देश दिए, जिससे राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव कराए जा सके. उन्हें स्पष्ट किया कि वह सेक्टर रूट चार्ट, संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों का ब्यौरा, निरीक्षण, पोलिंग पार्टी को चुनाव सामग्री, मतदान होने के पश्चात स्ट्रांग रूम में मतपत्र रखने के लिए बूथ वाइज व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी, शौचालय की व्यवस्था तथा उम्मीदवारों का आवेदन ऑनलाइन विवरण भरने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर व कर्मचारी की तैनाती कर उन्हें प्रशिक्षत करें. जिससे उम्मीदवारों का नामांकन पत्र, शपथ पत्र स्कैन कर ऑनलाइन कर सके. एडीएम वित्त ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है जिसमे बुधवार को अतरौली तहसील के तीन ब्लॉक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. अतरौली ब्लॉक का एसडीएम अतरौली, बिजौली ब्लॉक के लिए तहसीलदार अतरौली, गंगीरी ब्लॉक के लिए एसडीएम न्यायिक अतरौली को नोडल अधिकारी बनाए.