पीड़ित ने एसपी से लगायी गुहार
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवा पसैया गांव निवासी अंशु कुमार दुबे ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर ग्राम प्रधान निर्भय दुबे समेत अन्य विपक्षियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि घर के सामने खराब पड़े हैंडपंप के रिबोर के संबंध में शिकायत करने पर आक्रोशित होकर प्रधान व उनके साथी बुधवार सुबह लगभग दस बजे घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने अंशु को जमीन पर गिराकर पीटा और बीच-बचाव करने आए दादा आदित्य नारायण दुबे को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचीं अंशु की माता आभा देवी को भी घसीट कर पीटा गया और अश्लील हरकत की गई। पीड़ित के मुताबिक मारपीट में पिता, दादा व माता को गंभीर चोटें आई हैं। खासकर माता पहले से ही पेट की रोगी हैं, जिससे उन्हें अंदरूनी चोट पहुंची है। अंशु दुबे ने बताया कि गांववालों के हस्तक्षेप से किसी तरह जान बची, लेकिन जाते समय विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में परिवार को लेकर जब वह शिकायत दर्ज कराने पड़री थाने पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी ने विपक्षियों के साथ मिलकर गाली-गलौज की और उनकी गाड़ी को सीज कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि थाना स्तर पर उनके पत्रक को हटाकर मनगढ़ंत शिकायती पत्र बनाया गया और उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।