नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विजय नायर को सोमवार को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विजय नायर इस मामले में करीब 23 महीने से हिरासत में हैं।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने विजय नायर को जमानत दिए जाने पर सत्य की जीत बताया है। उन्होंने लिखा- सत्यमेव जयते! भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ षड़यंत्र रचा और पार्टी के अनेकों नेताओं को जेल में डाला, लेकिन मनीष सिसोदिया और विजय नायर को जमानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता।