News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में आतंकियों की आइइडी ब्लास्ट की साजिश नाकाम


नई दिल्ली  । उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग में बम की सूचना पर जिला पुलिस, स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ दमकल और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

फूल मंडी को खाली करवाकर उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया। बम को निष्क्रिय करने के लिए मशीन भी मंगाई गई। इसके साथ जेसीबी मशीन से एक जगह की खोदाई कराई गई। गड्ढे में बम को डाल दिया। इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हुआ। धमाका बम निरोधक दस्ते की देखरेख में हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बम को निष्क्रिय करने के बाद अब पुलिस साजिश तक पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दें कि फूल मंडी से कुछ ही दूरी पर करीब डेढ़ साल से कृषि कानून के विरोध में धरना चल रहा था जो पिछले दिनों कानून निरस्त होने के बाद खत्म हो गया था।

काफी तेज थी धमाके की आवाज

बम को निष्क्रिय करने के दौरान धमाका काफी तेज हुआ था। इसकी आवाज दूर तक सुनी गई। साथ ही इसमें से धुआं भी काफी निकला।

बम को निष्क्रिय करने के बाद वापस लोटी टीमें

मंडी में बम फटने के बाद पुलिस की टीमें वापस लौटने लगी हैं। बम मिलने के बाद तीन बार मंडी की तलाशी ली गई है और आढ़तियों की दुकानों की भी तलाशी ली गई है। मंडी परिसर और गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।