News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के एलजी ने CM अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- MCD को दो 383 करोड़; अटके हैं विकास कार्य


नई दिल्ली, । दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बीच, ताजा मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की दो साल से लंबित धनराशि जारी करने के लिए कहा है।

उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि दो साल से दिल्ली नगर निगम के 383.74 करोड़ रुपये बकाया हैं, इस राशि को जल्द से जल्द जारी किया जाए। विधानसभा द्वारा पहले से ही पारित इस राशि को बेवजह रोके जाने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में राजनिवास, दिल्ली के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है।

मा. उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal को पत्र लिख शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बंधी MCD के 2 साल से लंबित ₹ 383.74 करोड़ जारी करने को कहा है।

विधानसभा द्वारा पहले ही पारित इस राशि को अकारण रोके जाने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।