दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने इस फ्लैट की आवंटन प्रक्रिया को नियमों के विरुद्ध बताते हुए इस पर सवाल उठाए थे तथा जांच के आदेश दिए थे। जांच में पता चला था कि टाइप चार का फ्लैट आवंटित करके उन्हें अनुचित लाभ दिया गया, जिसके वे हकदार नहीं थे।
निदेशालय ने पीडब्यूडी को फ्लैट का आवंटन रद्द करने के लिए कहा था। रामकुमार झा मुख्यमंत्री की सुरक्षा मैनेजेमेंट के इंचार्ज हैं। इससे पहले उन्हें दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है।