News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के 72 लाख लोगों को दो महीने फ्री राशन, ऑटो-रिक्शा चालकों को 5-5 हजार की मदद-CM केजरीवाल


  • देश में अभी तक 2 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है इन 2 करोड़ लोगों में से 1.66 करोड़ से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को फ्री राशन और आर्थिक मदद देने का एलान किया है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीने तक फ्री राशन और ऑटो-रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा. दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके.”

दिल्ली में कल कोविड से रिकॉर्ड 448 मौत
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अपेक्षाकृत कम (61045) नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18043 संक्रमित पाए गए. यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है जब 16699 लोग संक्रमित मिले थे. एक दिन पहले 1611 लोगों को टीके की खुराक दी गई जो अब तक सबसे कम है. इनमें 1260 लोगों ने पहली खुराक ली. संक्रमण दर दूसरे दिन 30 प्रतिशत से कम रहा. रविवार को संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत दर्ज की गई थी.