Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ

दिल्ली कैंट मामला: मायावती ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग


  1. लखनऊ, : दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की मासूम से कथित रेप के बाद हत्या का मामला गरमा गया है। घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पीड़ित दलित परिवार के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इधर, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती ने ये भी कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

मायावती ने घटना को लेकर किया ट्वीट

बीएसपी सु्प्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ”दिल्ली कैंट के नागल गांव में 9 वर्षीय दलित लड़की की रेप के बाद उसकी नृशंस हत्या व फिर उसके शव को जला देने की घटना अति-दुःखद व शर्मनाक। दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब सख्त कार्रवाई करने व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बीएसपी की मांग।”