Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में अगले सप्ताह से खुल जाएंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज


नई दिल्ली,  Delhi Schools Reopen: देश की राजधानी दिल्ली में आखिरकार बंद पड़ें स्कूलों और कॉलेजों पर खुलने का फैसला हो गया है। इसके मुताबिक,दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, (Delhi Disaster Management Authority, DDMA) ने राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को 7 फरवरी, 2022 से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। आज यानी कि 4 फरवरी, 2022 को COVID-19 समीक्षा की बैठक में, DDMA ने घोषणा की है कि दिल्ली में कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए अगले सप्ताह यानी कि 07 फरवरी, सोमवार से फिर से खुल जाएंगे। इसके साथ ही अब कॉलेजों को भी खोल दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में जल्द ही विस्तृत आदेशों जारी किए जाएंगे। DDMA ने इसके साथ ही दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया गया है।

दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा डीडीएमए ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार के साथ आयोजित हुई बैठक में परामर्श के बाद की है। बता दें कि यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली के स्कूलों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्कूल खुलेंगे या नहीं लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। वहीं शिक्षकों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें परिसर में अनुमति नहीं दी जाएगी।