Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, 20 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार


दिल्ली में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, 20 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाभोड़ किया है। दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली में स्थित अपराधियों को हथियार की सप्लाई करता था।

 

गिरफ्तार शख्स की पहचान मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के रहने वाले गंध दास डावर पुत्र पंगारी के रूप में हुई है। उसके पास 20 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपी गंध दास डावर ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से बंदूक चलाने का काम कर रहा है।

उसने खुलासा किया कि वह सप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी दयाल नामक व्यक्ति से अवैध हथियारों की खेप लाया था। गांधी दास डावर ने आगे खुलासा किया कि वह दयाल के निर्देश पर एमपी और दिल्ली और एनसीआर में विभिन्न व्यक्तियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था। दयाल ने उसे प्रति पिस्तौल 1,000 रुपये दिए थे। वह दयाल के लिए अवैध हथियारों के वाहक के रूप में काम कर रहा है।