Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा पानी का बिल, अरविंद केजरीवाल सरकार जल्द ला रही है नई स्कीम


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली वासियों के लिए बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के उन सभी लोगों के पानी के बिल माफ कर दिए जाएंग, जिनके कोरोना काल के समय पानी के बिल की रीडिंग गलत हो गई।

 

दिल्ली में सबसे कम महंगाई- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बहुत महंगाई हो गई है। अभी केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक सर्वे करवाया है, उसमें निकलकर आया है कि सबसे कम महंगाई दिल्ली में है, क्योंकि दिल्ली में लोगों के लिए बिजली फ्री है। पानी भी फ्री मिल रहा है। दिल्ली के अंदर शिक्षा फ्री है। तीन चार हजार रुपये बच्चों पर खर्च करने पड़ते थे वो नहीं करने पड़ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर एक के सरकारी स्कूल भवन का शिलान्यास करने के दौरान कहा कि इस प्लॉट पर पहले कूड़ा पड़ा रहता था। अब यहां पर कूड़ा नहीं, राष्ट्र निर्माण का काम होगा, बच्चों का भविष्य बनेगा। देश के किसी सरकारी स्कूल में चले जाओ, हमारी सरकार आने से पहले के स्कूलों में चले जाओ। वहां पर एक लैब नहीं होती थी।

नहीं भरना होगा पानी का बिल

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों के पानी के बिल की रीडिंग गलत हो गई, जिस वजह से गलत बिल आए। उन लोगों को बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। सभी के सारे बिल माफ हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीटीसी में महिलाओं का सफर फ्री है। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री है। इस वजह से देश में दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। आज कच्ची कॉलोनियां पक्की कॉलोनियों से अच्छी लग रही हैं। सड़के बनवा दी गई। पानी के कनेक्शन दे दिए गए। कई कॉलोनियों में रह गए वहां भी दिए जाएंगे।