Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी चालकों को मिलेगी 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता,- CM केजरीवाल


  1. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 1.5 लाख ऑटो रिक्शा, टैक्सी तथा ई-रिक्शा चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बार दी जाने वाली वित्तीय मदद की इस योजना में ई-रिक्शा मालिकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया था।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को कहा था कि उनके विभाग ने ऐसे 1.55 लाख से अधिक वाहन चालकों को कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान पांच हजार रुपये की सहायता देने के निर्णय को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है। आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी।”