Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना मरीज के लिए बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन, जानें कहां-कहां से मिलेगा, पूरी लिस्ट


नई दिल्ली, 19 अप्रैल: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बहुत हाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (19 अप्रैल) को 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ”दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। आईसीयू बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं।” कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा डोनर, और रेमेडिसविर इंजेक्शन, टोसिलीजुमाब जैसी दवाओं की मांग बढ़ गई है। ऐसे हम आपको ”दिल्ली कोरोना ऐप” के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप घर बैठे ही कोविड-19 के लिए नॉर्मल बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन, कहां-कहां उपलब्ध है, सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

”दिल्ली कोरोना ऐप” को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये फ्री ऐप है। जैसे ही आप इस ऐप पर लॉग इन करेंगे, होम स्क्रीन पर ही आपको कोरोना मरीज के लिए बेड, कहां-कहां और किस-किस हॉस्पिटल में उपलब्ध है, सारी जानकारी देगा। आप आसानी से इस ऐप से किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, कहां ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन मिलेगा, सबकुछ पता लगा सकते हैं।

”दिल्ली कोरोना ऐप” के होम पेज पर आपको कोविड-19 नॉर्मल बेड, कोविड-19 आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन के बारे में अलग-अलग ऑप्शन दिखाता है। आज की तारीख में दिल्ली में 4 हजार कोविड-19 नॉर्मल बेड उपलब्ध दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोविड-19 आईसीयू बेड 181 से 302 दिख रहे हैं।

दिल्ली के 14 प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ कोरोना मरीजों का हो रहा है इलाज, यहां रही पूरी लिस्ट सरिता विहार में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल

  • साकेत में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
  • शालीमार बाग में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
  • ओखला में होली फैमिली अस्पताल
  • न्यू राजिंदर नगर में सर गंगा राम अस्पताल (जिसमें क्रमशः 553 और 527 वार्ड बेड और 165 और 148 आईसीयू बेड हैं)
  • शालीमार बाग में फोर्टिस अस्पताल
  • पंजाबी बाग में महाराजा अग्रसेन अस्पताल
  • द्वारका में वेंकटेश्वर अस्पताल
  • पशिम विहार में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट
  • रोहिणी में जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल
  • जनकपुरी में माता चनन देवी अस्पताल
  • साकेत में पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल
  • द्वारका में मणिपाल अस्पताल
  • सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

इन होटलों को कोरोना अस्पताल में बदल दिया गया, देखें पूरी लिस्ट

  • होटल जीवितेश (करोल बाग) और गोल्डन मोमेंट बैंक्वेट हॉल (अजमल खान रोड) को पहले चरण के लिए सर गंगा राम अस्पताल के साथ जोड़ा गया है। करोल बाग में होटल सिटी इंटरनेशनल और होटल मेट्रो हाइट्स को दूसरे चरण के लिए गंगा राम अस्पताल के साथ जोड़ा गया है।
  • करोल बाग के होटल पितृशिश और राज वाटिका बैंक्वेट हॉल को बी एल कपूर अस्पताल के साथ पहले चरण के लिए जोड़ा गया है। दूसरे चरण में होटल जे पी सिद्धार्थ बी एल कपूर अस्पताल से जुड़ा हुआ है।
  • पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार में होटल फ्रेजर सूट को धर्म शिला अस्पताल के साथ जोड़ा गया है। मेट्रो प्रीत विहार अस्पताल को लक्ष्मी नगर में क्रिस्टल बैंक्वेट हॉल के साथ जोड़ा गया है।
  • कैस्पिया होटल को मैक्स शालीमार बाग अस्पताल के साथ जोड़ा गया है। होटल एलए जयपुर गोल्डन अस्पताल से जुड़ा हुआ है।
  • सेवन सीज होटल को सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है। क्राउन प्लाजा होटल को फोर्टिस शालीमार बाग अस्पताल के साथ जोड़ा गया है।
  • डिस्ट्रिक्ट सेंटर साकेत में स्थित सेलेव होटल को मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल के साथ जोड़ा गया है। सूर्या न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ जोड़ा गया है।