Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

दिल्ली में खत्म होने की कगार पर कोवैक्सीन, शाम से बंद हो जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर


  • आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने सोमवार के वैक्सीन बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में 18 से 44 साल तक के युवाओं के लिए 10 मई के बाद कोवैक्सीन का एक दिन और कोविशील्ड का चार दिन का स्टॉक बचेगा. दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन की छह और कोविशील्ड की पांच दिन की वैक्सीन बचेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को वैक्सीन नहीं मिली तो कोवैक्सीन केंद्र 11 मई की शाम से और कोविशील्ड के वैक्सीनेशन केंद्र चार दिन बाद बंद करना पड़ेगा. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध करवाएगी. आतिशी ने कहा कि 18 से 44 साल के युवाओं के लिए 10 मई की सुबह तक कोवैक्सीन की 47,980 डोज और कोविशील्ड की 2,26,480 डोज उपलब्ध थी.

AAP विधायक ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन की 2,23,750 और कोविशील्ड की 2,43,440 डोज उपलब्ध थी. दिल्ली में 10 मई की सुबह तक सभी श्रेणियों में 38,96,550 वैक्सीन का उपयोग किया जा चुका था. संक्रमण और मृत्यु दर की चर्चा करते हुए कहा कि दो श्रेणियों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. पहली श्रेणी में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस श्रेणी के लिए 10 मई की सुबह तक कोवैक्सीन की 2,23,750 डोज और कोवीशील्ड की 2,43,440 डोज उपलब्ध थीं.