नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी हत्या की घटना, तो कभी महिला और बेटियों को पीटने की घटना हो रही है। अब दिल्ली के आरके पुरम इलाके में सात साल की बच्ची की पिटाई करने का मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक सात साल की बच्ची को उसके उसके रिश्तेदार और उसके बेटे ने चिमटे से जलाकर पिटाई की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला अभी फरार है।
नोट- ये स्टोरी अभी-अभी ब्रेक हुई है। खबर से संबंधित तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जैसे-जैसे नए तथ्य आते जाएंगे, खबर को अपडेट किया जाता रहेगा।