Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में बारिश के साथ हुई सुबह, इन इलाकों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


  • दिल्ली (Delhi Weather Forecast) के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह अच्छी बारिश (Delhi Rain) हुई. इससे कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया. इससे सुबह काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली आस-पास के इलाकों में गरज के साथ मध्य से भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई है. आईएमडी ट्वीट कर जानकारी दी कि दक्षिण, दक्षिण पश्चिम पश्चिम दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर (गुरुग्राम , ग्रेटर नोएडा, नोएडा, हापुड़, फरीदाबाद), पलवल, बल्लभगढ़, सोहाना, मानेसर, कुरुक्षेत्र (हरियाणा), देवबंद, गंगोह, सहारनपुर, यमुनानगर, रुड़की (यूपी) के आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का अलर्ट जारी किया है. इसमें दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसकी वजह हिंद महासागर में पैदा हुई मौसमी हलचल है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 10 दिन तक दिल्ली में बारिश की संभावना है. ऐसा बहुत ही कम होता है कि जुलाई-अगस्त के बाद सितंबर में लगातार बारिश दर्ज की जाए. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि पिछले वर्षों के मुकाबले बारिश का नया रिकॉर्ड भी स्थापित हो सकता है. आज भी दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से रुक-रुक के बारिश हो रही है. बारिश का ये दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है.