सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रेस्टोरेंट स्टॉफ ने एक महिला को प्रवेश की अनुमति नहीं दी क्योंकि वह साड़ी पहने हुई थी, इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा कि मामले की जांच करें यदि लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो रेस्तरां के खिलाफ तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें।इसके अलावा आयोग ने रेस्टोरेंट के मार्केटिंग जन संपर्क (पीआर) निदेशक को भी लिखा है कि वे सहायक दस्तावेज स्पष्टीकरण के साथ 28 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे सुनवाई के लिए आयोग के समक्ष प्रस्तुत हों।
आयोग ने अपने बयान में कहा है कि, साड़ी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है भारत में महिलाएं प्रमुख रूप से साड़ी पहनती हैं, इसलिए किसी भी महिला को उसकी वेशभूषा के आधार पर रेस्तरां में प्रवेश करने से मना करना गरिमा के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन है।