नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अब दिल्ली में सभी कोरोना पीड़ितों की ओमिक्रोन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि जितनी जल्दी हो सके लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जाए।
डीडीएमए की बैठक के बाद डिजिटल पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। यदि कोई नया कोविड संस्करण फैलता है तो भी हमारे पास अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हम होम आइसोलेशन सिस्टम को मजबूत करेंगे, क्योंकि अधिकांश नए कोविड मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी।