Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

दिल्ली हमला : पुलिस ने डॉक्टर भाई-बहन के ठिकानों पर मारा छापा, मिले दस्तावेज


एटीएसने खंगाला आवास, सुराग तलाश रही पुलिस, जगह-जगह छापेमारी
लखनऊ (आससे.)। दिल्ली में आतंकी हमले के सुराग तलाश रही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजधानी स्थित डॉक्टर भाई-बहन के ठिकानों को खंगाला है। यूपी एटीएस की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देर रात मड़ियांव के मुतक्कीपुर में रहने वाले डॉ. परवेज सिद्दीकी के आवास पर छापा मारा, हालांकि वह फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं दोपहर में पुलिस कैसरबाग के खंदारी बाजार स्थित हाता मुस्तफा खान निवासी डॉ. शाहीन के घर पहुंची और छानबीन की। बता दें कि डॉ. शाहीन को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक डॉ. शाहीन के पिता शाहिद अंसारी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका बड़ा बेटा शोएब अंसारी है, जो उनके साथ रहता है। इसके बाद डॉ. शाहीन हरियाणा के फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करती है। वहीं डॉ. परवेज सबसे छोटा है और राजधानी स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी सीनियर लेक्चरर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाले डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी के संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवा-उल-हिंद से बताए जा रहे हैं। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए थे। इसी मामले की छानबीन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी एटीएस के साथ राजधानी स्थित डॉ. शाहीन और उसके भाई के घर को खंगाला है। खासकर डॉ. शाहीन की दिल्ली बम धमाके में भूमिका होने की आशंका के दृष्टिगत गहनता से छानबीन की जा रही है। दोनों के ठिकानों से पुलिस ने दो मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी इस बाबत कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
——————-