Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्‍ली में हिमाचल महोत्‍सव में पहुंचे जेपी नड्डा,


दिल्‍ली, । JP Nadda Visit Himachal Mahotsav, भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दिल्‍ली में आयोजित हिमाचल महोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा हिमाचल महोत्‍सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फार लोकल ड्रीम को कारगर करने के लिए बेहतरीन आयोजन है। बीते कुछ‍ दिनों में महोत्‍सव में शामिल लोगों ने हिमाचल की कला को खूब प्रमोट किया है। स्‍वर्णिम हिमाचल अभियान के तहत बीते दिनों से दिल्‍ली में हस्‍तकला प्रदर्शनी का संचालन किया जा रहा है। बुधवार शाम को जेपी नड्डा भी यहां पहुंचे थे। उनके साथ हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष एवं शिमला के सांसद सुरेश कश्‍यप, कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर भी मौजूद थे।

जेपी नड्डा ने कहा बीते दिनों से दिल्‍ली में चल रहे हिमाचल महोत्‍सव में राज्‍य के हस्‍तशिल्‍प कलाकारों व लोक कलाकारों की ओर से प्रदेश की संस्‍कृति व परंपरा का खूब प्रचार किया गया है। नड्डा ने कहा हिमाचल की कला, कलाकार व परंपरा को विकसित करने के लिए इसी तरह के और प्रयास किए जाएंगे। हिमाचल महोत्‍सव का आज वीरवार को समापन हो गया।