Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिवाली-छठ पर घर जानें वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से बिहार के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन


नई दिल्ली। त्योहार के दिनों में पूर्व दिशा की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। दीपावली व छठ पूजा के समय में लंबी प्रतीक्षा सूची है।  यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। इसी कड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

04058/04057 नंबर की विशेष ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगेंगे। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी।