सहारनपुर। Saharanpur News: नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को लिंक रोड स्थित वार्ड 52 और वार्ड 29 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध किया, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी से करीब एक दर्जन चबूतरे ध्वस्त किए गए।
जबकि दूसरी साइड में कुछ दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया, बाकी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए आज तक (शनिवार) का समय दिया गया है। इसके अलावा सर्विस लेन से भी अतिक्रमण हटाया गया।
लोगों में मची खलबली
नगर निगम की टीम लिंक रोड के पास वार्ड 52 और 29 में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो लोगों में खलबली मच गई। दुकानों के बाहर बने चबूतरों को जेसीबी से तोड़ने का प्रयास किया तो लोगों ने विरोध कर दिया। निगम की टीम ने एक न सुनी और जेसीबी से करीब 12 से अधिक चबूतरे ध्वस्त किए। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई उस चिह्नांकन तक की गई, जहां पर पिछले दिनों पीडब्लूडी द्वारा निशान लगाए गए थे।
महापौर ने किया था दौरा
बता दें कि करीब दो माह पहले महापौर डा. अजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर वार्ड 52 व 29 के लिंक रोड क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने निगम अधिकारियों को अतिक्रमण चिह्नांकन कराकर उसे हटाने के निर्देश दिए थे। उस समय पीडब्लूडी द्वारा अतिक्रमण की निशानदेही भी कर दी गई थी। अनेक व्यापारियों ने निगम को स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था।
जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। कुछ दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण को हटाया। वार्ड 52 में सर्विस लेन को भी पूरी तरह साफ करा दिया गया है। लेन के बीच बनी दीवारें आदि ध्वस्त कर की गई हैं। -सुधीर शर्मा, अतिक्रमण हटाओ दस्ता प्रभारी, नगर निगम।