Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देश के इन हिस्सों में होने वाली है भारी बारिश, IMD ने कई राज्यों में लू चलने की भी जताई संभावना


नई दिल्ली, भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि इस सप्ताह शहर में लू की संभावना नहीं है, लेकिन दिल्ली में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

देश के इन हिस्सों में है बारिश का अलर्ट

मानसूनी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के चलते तटीय और दक्षिण कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में और अगले पांच दिनों में भीषण बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट बारिश की भी भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही आइएमडी ने अगले 5 दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गरज के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना जताई है।