नई दिल्ली । क्षमता से करीब डेढ़ गुना अधिक कैदियों के कारण देश की सबसे बड़ी जेल परिसर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान तलाशते हुए जेल प्रशासन अब जेल की सभी बैरकों को दो मंजिला बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। योजना कार्यान्वित होने पर जेल में भीड़ के कारण कैदियों के बीच होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। बैरकों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से होगा।
जेल प्रशासन के मुताबिक पहले चरण में जेल संख्या एक, दो व तीन में निर्माण होगा। जेल संख्या एक, दो व तीन में निर्माण कार्य शुरू करने की वजह यह है कि ये तीनों जेल सबसे पुरानी हैं और एक दूसरे से जुड़ी हैं। इन तीनों का निर्माण पूरा हो जाने के बाद अन्य जेलों में निर्माण कार्य शुरू होगा।