पटना

देश में जहां 100 करोड़ डोज कोविड वैक्सीन वहीं नालंदा में पड़ा 1929200 डोज


      • लक्ष्य के विरुद्ध जिले में पहला डोज लेने वालों का प्रतिशत 65.3 तो दूसरा डोज लेने वालों का 80.4
      • जिले के मानक से भी पीछे है 11 प्रखंड जहां वैक्सीनेशन प्रतिशत कम
      • बिहारशरीफ शहरी और ग्रामीण सहित कतरीसराय में वैक्सीनेशन सबसे अधिक

बिहारशरीफ (नालंदा)। देश में सौ करोड़ डोज कोविड वैक्सीन दिया जा चुका है और नालंदा में भी अब तक कुल 19 लाख 29 हजार 200 डोज वैक्सीन बीते कल तक दिया जा चुका है। जिले में अब तक पहले डोज का वैक्सीन 13 लाख 52 हजार 280 लोगों को पड़ चुका है, जबकि 5 लाख 73 हजार 920 लोगों को दूसरा डोज का वैक्सीन दिया जा चुका है। पहला और दूसरा डोज मिलाकर जिले में कुल 27 लाख 90 हजार 280 डोज वैक्सीन देने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध जो उपलब्धि हासिल हुई है वह 69.1 फीसदी है। हालांकि अब वैक्सीन लेने वालों की संख्या कम पड़ने लगी है। वजह यह है कि या तो लोग बाहर में है या जो लोग बचे भी है वो वैक्सीन  लेने से परहेज कर रहे है। हालांकि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग प्लान बनाकर बचे लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में जुटी है।

जिले में पहला डोज के लिए 18 से 45 आयु वर्ग के 20 लाख 76 हजार 347 लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट तय किया है, जिसके विरुद्ध 13 लाख 55 हजार 280 यानी 65-3 फीसदी वैक्सीन दिया जा चुका है। जबकि दूसरे डोज में 24 अक्टूबर तक 7 लाख 13 हजार 933 लोगों को वैक्सीन का डोज देने का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध 24 अक्टूबर तक 5 लाख 73 हजार 920 लोगों को यानी कि लक्ष्य का 80.4 फीसदी उपलब्धि हासिल की जा चुकी हैं।

प्रखंडवार तथा शहर में वार्डवार कोविड वैक्सीनेशन सेंटर डेवलप किया गया और जिले में कुल 295 स्थानों पर कोविड वैक्सीन देने का काम चल रहा था, जिसमें सबसे अधिक 66 केंद्र बिहारशरीफ शहर में रखा गया था। जबकि एकंगरसराय में 18, हरनौत में 17, अस्थावां में 19, नूरसराय में 17, इस्लामपुर में 20 केंद्र बनाये गये थे। इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी  आबादी के हिसाब से केंद्र का गठन हुआ था।

जिले में पहले डोज के वैक्सीन लेने वालों का प्रतिशत 65.3 है। लेकिन जिले के कई प्रखंड इस मानक से पीछे छूट गया है। ऐसे प्रखंडों में चंडी, एकंगरसराय, राजगीर, सरमेरा, अस्थावां, बेन, नूरसराय, हिलसा, रहुई, इस्लामपुर तथा सिलाव प्रखंड है। इन प्रखंडों में 65.3 फीसदी से कम लोगों को वैक्सीन दिया गया। हालांकि ऐसे भी प्रखंड है जहां वैक्सीनेशन का प्रतिशत पहले डोज में काफी बेहतर रहा है। सर्वाधिक 81.7 फीसदी कतरीसराय एवं बिहारशरीफ प्रखंड में वैक्सीनेशन हुआ है, जबकि गिरियक में 76.9, थरथरी में 74.7, करायपरशुराय में 71.5, बिंद में 69.5, नगरनौसा में 66.5, परबलपुर में 65.8 तथा हरनौत में 65.5 फीसदी लोगों को कोविड का पहला टीका दिया गया है। कहा जाय तो जिले के मानक के अनुसार नौ प्रखंड लक्ष्य पर खरा उतरा है, जबकि 11 प्रखंडों की स्थिति जिले के मानक से पीछे रह गया है।

इसी प्रकार सेकेंड डोज के लिए जिले का मानक 80.4 फीसदी है। लेकिन जिले के कुछ ऐसे भी प्रखंड है, जो इस लक्ष्य से पीछे रह गया है और ऐसे प्रखंडों में थरथरी, करायपरशुराय, बिंद, नगरनौसा, परबलपुर तथा नूरसराय प्रखंड है। सेकेंड डोज के मामले में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस अस्थावां का है, जहां 96.4 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।