ओमिक्रोन के संक्रमण से ग्रस्त व्यक्तियों की संख्या एक हजार के करीब पहुंचने के साथ ही जिस तरह एक दिन में कोरोना वायरस से ग्रस्त संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार पार कर गई, उससे ऐसा लगता है कि तीसरी लहर आने ही वाली है। इसका अंदेशा इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में साप्ताहिक संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है और ओमिक्रोन का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए किस्म-किस्म के प्रतिबंधों का सिलसिला कायम होना स्वाभाविक है।
कई राज्यों की ओर से संक्रमण से बचने के लिए रात के कफ्र्यू के साथ अन्य प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं। यह समझ आता है कि संक्रमण बेलगाम होने की स्थिति में राज्यों को न चाहते हुए भी प्रतिबंधों का सहारा लेना पड़ेगा, लेकिन यह नहीं होना चाहिए कि जिस राज्य को जो समझ आए, वह वैसे ही फैसले करता नजर आए। जहां कुछ राज्यों ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने और स्कूल-कालेज बंद करने का काम किया है, वहीं बंगाल सरकार ने ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला ले लिया। इस तरह के फैसले आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों पर विपरीत असर डालने वाले साबित होंगे। यह समझा जाना चाहिए कि जितनी जरूरत संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने की है, उतनी ही इसकी भी कि ऐसे कदमों से आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों पर न्यूनतम असर पड़े।