Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2141 नए केस; कम हुए एक्टिव मरीज


नई दिल्ली, । देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। एक दिन में कोरोना के मामले दो हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के 2,141 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 20 मरीजों की मौत भी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 13 लोगों की जान गई है।

कम हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,579 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 25,510 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 46 लाख 36 हजार 517 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ 40 लाख 82 हजार 64 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 28 हजार 943 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कहां कितनी मौत?

कोरोना से बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। केरल में महामारी के कारण 13 लोगों की जान चली गई जबकि महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, पंजाब, यूपी और पश्चिम बंगाल में 1-1 की मौत हुई है।

  • एक्टिव केस- 0.06 फीसद
  • रिकवरी दर- 98.76 फीसद
  • डेली पाजिटिविटी दर- 0.85 फीसद
  • साप्ताहिक पाजिटिविटी दर- 0.97 फीसद

219.46 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन

देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 219.46 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 94.97 से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 21.81 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में 4,90,711 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।