Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में सक्रिय COVID-19 मामले 266 दिनों में सबसे कम


नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस को आए हुए दो साल होने वाले हैं और आज भी इस महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। गुरुवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 13,091 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 44 लाख 01 हजार 670 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,38,556 हो गए, जो 266 दिनों में सबसे कम है।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 340 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 38 लाख 00 हजार 925 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई।