Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

दो ब्राह्मण एक ठाकुर… सपा के गढ़ में यादव, बीजेपी ने यूपी में प्रत्‍याशी उतार ऐसे साधा जातीय


Hero Image

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने कोटे के सभी आठ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल के पास रहेगी, जहां से उसने मिथिलेश पाल के नाम की घोषणा कर दी है। निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है। तीन पूर्व विधायकों सहित सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को भी पार्टी ने टिकट दिया है। पार्टी ने संगठन को भी साधा है।

लोकसभा चुनाव में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने के कारण यह उपचुनाव भाजपा के लिए बड़ी चुनौती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान अपने हाथों में ले रखी है। दो माह पहले ही सभी सीटों पर 30 मंत्रियों की टोली लगा दी थी। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मझवां व कटेहरी की सीटों पर दावा जताया था।

गाजियाबाद से वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव शर्मा को उतारा गया है। पार्टी ने जातीय व सामाजिक समीकरणों का भी ध्यान रखा है। टिकट बंटवारे में दो ब्राह्मण, एक ठाकुर, एक कुर्मी, एक मौर्य, एक निषाद व यादव तथा एससी जाति के एक उम्मीदवार को प्राथमिकता दी गई है।कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से पूर्व सांसद स्वर्गीय राजवीर दिलेर के पुत्र सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल के पुत्र दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और सीसामऊ से सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया गया है। लोकसभा चुनाव में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने के कारण यह उपचुनाव भाजपा के लिए बड़ी चुनौती हैं।