जिलाधिकारी ने मृत बच्चियों के पीड़ित परिजनों को पांच पांच लाख मुआवजा दिए जाने के दिए निर्देश
बलिया। कोचिंग से लौट रही दो सगी बहनों की करंट लगने से मौत के मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कड़ी कार्रवाई की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रबंध निदेशक ने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच व निलंबन का आदेश जारी किया है। आदेशानुसार आशुतोष कुमार पांडेय, अवर अभियंता, विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन (अतिरिक्त कार्यभार हनुमानगंज) और अनिल कुमार राम, उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम नगर बलिया को जिम्मेदार ठहराया गया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की गई है। बता दें कि जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीरा बस्ती गांव में हाई टेंशन तार गिरने से दो सगी बहनों की करंट की चपेट में आने पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं धरहरा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई पूरी करके घर लौट रही थीं। तभी गांव के सड़क पर जल जमाव के कारण गिरे हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जिला चिकित्सालय जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग के एक्सियन नरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर ने विद्युत आपूर्ति को तुरंत बंद करा दिया। साथ ही स्थानीय लाइनमैन और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान एक टूटा हुआ तार पाया गया। जिलाधिकारी ने मृतक छात्राओं के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने के आदेश भी दिए।
——————



