Latest News धनबाद रांची

धनबाद: अपार्टमेंट में लगी आग, कई परिवार फंसे, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी


  • धनबाद के बैंक मोड़ स्थित कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट में आग लग गई है। आग की लपटों के बीच कई परिवार फंसे हुए हैं। काफी धुआं निकलने के कारण अंदर मौजूद लोग फ्लैटों में कैद हो गए हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ग्रिल और सीढ़ियों के जरिए लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। फ्लैट में फंसे 30 से 32 लोगों को अब तक सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लगी। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिशों में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में आग लगते ही धुएं का गुब्बार उठा और चारों तरफ धुआं फैल गया। दमघोंटू धुएं के बीच लोग भागकर फ्लैटों में कैद हो गए। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बैंक मोड़ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। दो दमकल वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दम घोंटू धुआं लोगों के फ्लैटों में भी घुसने लगा है।