धनबाद

धनबाद के एसडीएम सुरेंद्र कुमार का तबादला


  • प्रेम कुमार तिवारी बने धनबाद के नये एसडीएम

झारखंड सरकार ने बुधवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. धनबाद के एसडीएम सुरेंद्र कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. वहीं, गेल रांची के सक्षम पदाधिकार प्रेम कुमार तिवारी को धनबाद का नया एसडीएम बनाया गया है.

इस संबंध में कार्मिक,प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और धनबाद के  एसडीएम सुरेंद्र कुमार का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड का अवर सचिव बनाया गया है.

बता दें कि श्री कुमार चर्चा में तब आये जब पिछले दिनों धनबाद में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद विपक्ष ने इन्हें हटाने की मांग की थी. इस तबादले को इसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है.