Latest News नयी दिल्ली पंजाब मनोरंजन राष्ट्रीय

धर्मेंद्र ने मैं जट्ट यमला पर दूल्हे राजा करण देओल संग किया धमाकेदार डांस वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे


नई दिल्ली, सनी देओल के बेटे करण देओल कल यानी 18 जून घोड़ी चढ़ने वाले हैं। इस वक्त देओल परिवार में खुशियों का माहौल है। कल यानी 16 जून को करण और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी थी। इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी।

फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, लेकिन एक वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस वीडियो देख फैंस झूम उठे हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र पोते की शादी को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। संगीत सेरेमनी में धर्मेंद्र करण और राजवीर देओल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

दूल्हे राजा संग झूम कर नाचे दादा धर्मेंद्र

करण देओल की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘मैं जट्ट यमला पगला दीवाना’ गाने पर अपना सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दिग्गज एक्टर ने  बेज सूट बूट में देखा जा सकता है। धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों पोते करण और राजवीर देओल भी डांस करते दिख रहे हैं। करण और राजवीर अपने दादा जी के डांस स्टेप को फॉलो करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में करण और राजीवीर ने ब्लैक शेरवानी पहनी हुई है। वीडियो में इस खास पल को देखकर फैंस अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। दादा-पोते की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट नजर आ रही है।

इसी महीने सात फेरे लेंगे करण और द्रिशा

रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी कल यानी 18 जून को होगी। करण, डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य से शादी कर रहे हैं। शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया है। इनमें जैकी श्रॉफ से लेकर अमिताभ बच्चन और पूरी फैमिली, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों और अमृता सिंह समेत कई और नाम शामिल हैं।