ऊटीः मसिनागुडी के समीप एक बाघ ने एक 85 वर्षीय चरवाहे की जान ले ली। पुलिस और वनविभाग ने मिलकर आदमखोर हो चुके बाघ को घेरा और गोली मार दी है। हाल के दिनों में चार चरवाहे बाघ का शिकार बने हैं। नीलगिरि जिले में मसिनागुडी के आसपास का क्षेत्र मुदुमालाइ टाइगर रिजर्व में आता है। ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इलाके में बाघ के पैरों निशान भी पाए गए हैं।
धान खरीदी रोकने के केंद्र सरकार के फैसले का पंजाब और हरियाणा में जबरदस्त विरोध हो रहा है। खासतौर पर हरियाणा में किसान उग्र नजर आ रहे हैं। यहां करनाल में शनिवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। हरियाणा में 10 अक्टूबर तक धान खरीद रोकने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए। पुलिस ने उनके खिलाफ वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। यह पूरा हंगामा मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के आवास के बाहर हुआ। नीचे देखिए वीडियो। इससे पहले गांधी जयंती के दिन किसान आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के एक ट्वीट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। अनिल विज ने लिखा, किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है । महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती । किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें ।बाघ ने बुजुर्ग की जान ली, हाल के दिनों में चौथा शिकार