- नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को उनका पहला काम बताते हुए सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई पर फोकस करने की सलाह दी है। चिदंबरम ने कहा कि उनका पहला काम पर्याप्त वैक्सीन की सप्लाई को सुनिश्चित करना है। देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने पहले पूजा पाठ की। गुजरात से भाजपा के सांसद मनसुख मांडविया ने डॉ. हर्षवर्धन की जगह ली है। उनके पास रसायन व उर्वरक मंत्रालय भी रहेगा।
चिदंबरम ने कहा, ‘तमिलनाडु में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई है जिसके कारण राज्य के अनेकों केंद्रों पर वैक्सीनेशन बाधित है। चिदंबरम ने ट्वीट कर मनसुख मांडविया से कहा, ‘नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराना होना चाहिए। प्लीज गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराने को लेकर गेम न करें राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई पर फोकस करें।’