फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में डबुआ थाने के अंतर्गत भांखरी गांव में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद करीब ढाई बजे एक कमरे में गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया। धमाका इतनी तेज था कि कमरे की छत का लिंटर गिर गया। कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपती व उनका पोता दब गया।
फरीदाबाद के भांखरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दादा-दादी और पोते समेत चार लोगों की मौत हो गई है। एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि आज यानी शुक्रवार को नकुल का जन्मदिन था और परिवार बर्थडे की तैयारी कर रहा था। लेकिन जन्मदिन से पहले ही यह हादसा हो गया।
इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। लिंटर का कुछ मलबा उछलकर पड़ोस के मकान के ऊपर छत पर सो रही महिला और उसके बेटे के ऊपर गिर गया। महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। सिलिंडर फटने से हुए धमाके के बाद ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल पर आए।