Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नगा समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद बढ़ी,


  • नई दिल्ली। पिछले दो साल से अटकी बातचीत के पटरी पर आने के साथ ही नगा समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद फिर बढ़ गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने एनएससीएन (आइएम) के प्रमुख थुइंगलेंग मुइवा से बातचीत की है। इस दौरान नगालैंड के मुख्यमंत्री निफिरियो रियो भी मौजूद थे। 1997 के संघर्ष विराम समझौते के बाद अलगाववादी नगा नेताओं के साथ राजनीतिक नेताओं की यह पहली बातचीत है। इससे पहले एनएससीएन (आइएम) के नेता केंद्र के वार्ताकारों से बात करते थे, जो सामान्य तौर पर खुफिया ब्यूरो के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी होते हैं।

हिमंता पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख भी हैं और असम के विभिन्न अलगाववादी संगठनों के साथ शांति वार्ताओं की सफलता में अहम भूमिका निभा चुके हैं। माना जा रहा है कि उन्हें बातचीत के लिए हरी झंडी मिली हुई है और दीमापुर में मुइवा के साथ बातचीत से पहले सोमवार को वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ लंबी बैठक कर चुके हैं। उस बैठक में भी नगालैंड के मुख्यमंत्री रियो मौजूद थे।