Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नरवणे ने किया दक्षिणी कमान का दौरा,


भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को दक्षिणी कमान का दौरा किया रक्षा निर्माण में लगी बड़ी निजी कंपनियों के इंजीनियरिंग अनुसंधान केंद्र रणनीतिक प्रणाली परिसर की समीक्षा की।नरवणे पुणे गोवा से सटे दक्षिणी कमान के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

पुणे की अपनी यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख पिंपरी में टाटा मोटर्स के कारखाने गए, जहां उन्होंने यात्री वाणिज्यिक वाहनों की असेंबली लाइनों इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (ईआरसी) के संचालन का जायजा लिया।

सेना ने एक बयान में कहा, जेनॉन, एडब्ल्यूडी (4 गुणा 4) ट्रूप कैरियर, लाइट बुलेट प्रूफ वाहन कॉम्बैट सपोर्ट व्हीकल, अर्थात् माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल्स व्हील्ड आर्मर्ड एम्फीबियस प्लेटफॉर्म एडब्ल्यूडी (8 गुणा 8) कॉन्फिगरेशन सहित टाटा वाहनों की एक श्रृंखला डिस्पले पर रही।

नरवणे ने पुणे के पास तालेगांव में लार्सन एंड टुब्रो के सामरिक प्रणाली परिसर (एसएससी) का भी दौरा किया सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में उनकी उत्पादन सुविधाओं विकासात्मक प्रयासों को देखा।