- कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश अभी तक ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ है कि अब एक नई बीमारी ने उसे जकड़ लिया है. कोरोना की तरह अब ब्लैक फंगस नाम की बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है. हालांकि यह बीमारी उन्हीं लोगों को हो रही है, जो कोरोना को हरा चुके हैं. ब्लैक फंगस ने लगभग देश के सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. देशभर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो इससे मौतें भी हो रही हैं. हालांकि अगर बात कोरोना की करें तो भारत में संक्रमण की रफ्तार कम भले ही हो गई है, मगर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं. संक्रमण के मरीजों की संख्या घटकर ढाई लाख के करीब आ पहुंची है, जिससे राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर मरने वालों का आंकड़ा हर दिन 4 हजार से पार हो रहा है, जो डराने वाला है.
नवनीत कालरा की कस्टडी को लेकर दिल्ली पुलिस की अपील खारिज
दिल्ली की एक अदालत ने नवनीत कालरा की स्टडी को लेकर दिल्ली पुलिस की अपील को खारिज कर दिया है. कारोबारी नवनीत कालरा पर मुनाफाखोरी का आरोप है.