Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया में 6 महीनों बाद रिहा 30 छात्र और एक शिक्षक,


लागोस, । उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया के केब्बी राज्य में बंदूकधारियों द्वारा एक स्कूल पर हमले के दौरान बंधक बनाए 30 छात्रों और एक शिक्षक को आजादी मिल गई है। राज्य के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जून 2021 में स्कूल पर हमला करके इनका अपहरण कर लिया गया था। केब्बी राज्य के गवर्नर के प्रवक्ता याहया सरकी ने एक बयान में कहा कि राज्य के बिरनिन याउरी क्षेत्र के फेडरल गवर्नमेंट कालेज के 30 छात्र और शिक्षक शनिवार को रिहाई के बाद राज्य की राजधानी बिरिनिन केब्बी में पहुंचे। सरकी ने कहा कि रिहाई के बाद अपने परिवार से मिलने के दौरान छात्रों और शिक्षक को मेडिकल जांच करवानी होगी।

आपको बता दें कि 17 जून 2021 को अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने स्कूल पर हमला किया था। इसमें कम से कम एक पुलिसकर्मी की हत्या हो गई थी और कई छात्रों व शिक्षकों को बंधी बना लिया गया था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार शानिवार से पहले बंधकों द्वारा कई छोत्रों के समूह को मुक्त किया गया था। वहीं, हाल ही में दूसरी ओर अफ्रीकी देश के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तरी भाग में बंदूकधारियों द्वारा कई हमले किए गए। इसके साथ ही स्कूल पर हमले करके कई छात्रों का अपहरण भी किया गया।