आज़मगढ़

निजामाबाद पुलिस ने पकड़ा १९ वारंटी


आजमगढ़। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने विभिन्न मुकदमों में न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में नगीना निवासी मारूखपुर हादी अली, रन्जू देवी निवासी असनी, दयाराम निवासी मदारडाड, गोविन्द उर्फ गोविन्दा निवासी नसीरपुर खालसा, छोटेलाल निवासी मारूफपुर हादी अली, शमशाद निवासी बिजहर मैनुद्दीनपुर, इसी गांव की गुड़िया, नईम, रईसुननिशा, निशा, नौशाद अहमद, रामचन्द्र निवासी गन्धुवई, इसी गांव के इन्द्रकेश, पारस निवासी रसूलपुर काजी फत्तनपुर, प्रहलाद निवासी गन्धुवई, इसी गांव के तीरथ, रामू निवासी मोलनापुर, पतरू यादव निवासी फरीदाबाद अम्बरपुर तथा जियालाल निवासी गन्धुवई शामिल हैं।
————–