जमानियां (गाजीपुर)। दीपावली व त्योहारी सीजन को देखते हुए सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में अस्थाई पटाखों की दुकानों की जांच की। इस दौरान सुरक्षा मानकों और अनुमति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। जांच के दौरान इस्तियाक अहमद एवं रियाज अहमद की दुकानों पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण पाए जाने पर अधिकारियों ने मौके पर छापा मार कार्रवाई की। बड़ी मात्रा में रखे गए पटाखों को जब्त कर लिया गया, साथ ही दोनों दुकानदारों की अस्थायी अनुमति निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य अस्थाई पटाखा विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई कि वे निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखों का भंडारण न करें और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने कहा कि त्योहार के समय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
—————-